भक्ति या अन्धविश्वास
भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर विभिन्न प्रकार की संस्कृति रिति रिवाज को मानने वाले लोग है यहाँ के लोगो को भगवन से बहुत आस्था है, यहां पर भगवन के प्रति अटूट विश्वास है मरने के बाद मोक्ष को प्राप्त करने जैसी मान्यता है लेकिन हर रोज समाज में ऐसी भी गतिविधि देखने को मिलती है जिसमे भक्ति के नाम पर लोगो को गुमराह करना तथा उनकी अटूट आस्था का कुछ लोग भगवन के नाम पर फायदा उठा रहे है। आज देखा जाये तो कुछ लोग संत का चोला पहन कर लोगो को लूटने का कार्य कर रहे है।