बड़ी कशमकश है जिन्दगी (कविता) - LIFE IS GREAT
बड़ी ही कशमकश है जिन्दगी में,
कभी रुलाती है कभी हसाती है।
कभी अपनाती है कभी ठुकराती है,
कभी साथ देती है कभी छोड़ जाती है।
बड़ी ही कशमकश है जिन्दगी में,
कभी रिश्ते बनती है कभी तोड़ जाती है।
कभी अपने आप को आजमाती है,
कभी औरो को है आजमाती।
समय का मूल्य जिन्दगी सिखलती है,
करो सदुपयोग तो कामयाब बनती है।
व्यर्थ करो तो बर्बाद कर जाती है,
चलो समय के साथ जिन्दगी यही बताती है।
अपने और पराये कौन है जिन्दगी में,
यह रिश्तो के भवर को समझती है।
साथ दे दुख में तो अपना बतती है,
साथ दे सुख में तो खुदगर्ज बतती है।
बड़ी ही कशमकश है जिन्दगी में,
It's true life is great and teaches us every movement
ReplyDeleteNice and meaning full
ReplyDelete