बालो को गिरने से बचाये - घरेलु नुक्से
![Image result for hair fall in cartoon](https://chemoforbeginners.files.wordpress.com/2012/11/hair-loss-cartoon.jpg)
* बालो का गिरना *
- केशो के झड़ने या टूटने पर, नींबू के रस मे दो गुना नारियल का तेल ( उद्धरण के लिए अगर आप २ चमच नींबू का रस लेते है थो ४ चमच नारियल का तेल ले ) मिलाकर उसे उंगलियो से सर की मसाज करे. आपके बल झड़ना व गिरना कम हो जायेंगे।
![]() |
२ चमच नींबू रस |
![]() |
४ चमच नारियल तेल |
- नारियल के तेल मे नींबू का रस मिलाकर रत मे सर पर मसाज करे और सुबह गरम पानी से धो ले और इसे दो चार बार करने से रुसी खत्म हो जाती है।
* लम्बे और रेशमी केश के लिए *
- शिकाकाई और सूखा आवला २५-२५ ग्राम ले, थोड़ा पीस ले, रात को सोते समय भीगा दे और सुबह मसल कर कपडे से छान ले और फिर सर पे लगा ले, १५ से २० मिनट बाद स्नान कर ले। बाल का गिरना बंद हो जाएगा और बाल लम्बे, घने होंगे।
* डेंड्रफ दूर करने के लिए *
- नारियल का तेल १०० ग्राम, कपूर ५ ग्राम, दोनों को मिलाकर शीशी मई रख लो। दिन मे दो बार स्नान के बाद केश सुख जाने पर और रात मे सोने से पहले सिर पर खूब मालिश करे।
* आवला तेल बनाने की विधि *
- पहली विधि : हरे अवलो को कुचलकर या कूट कदूकस करके साफ कपडे मे निचोड़कर ५०० ग्राम रस निकल ले। लोहे की कड़ाई या कलईदार बर्तन मे ५०० ग्राम अवलो का रस डाल कर नारियल या तिल का तेल भी ५०० ग्राम डाल कर धीमी आंच मे तब तक गरम करे जब तक अवले का पानी वाष्प बनकर उड़ जाये इस के बाद उसे छान ले।
- दूसरी विधि : सूखे अवले से भी इसका तेल बनाया जाता है। इसके लिए सूखा आवला १५० ग्राम को दरदरा कूटकर, एक कलई के बर्तन मे ६०० ग्राम पानी मे रात्रि को भिगोंकर रख दे और लगातार १५ घंटे भिगोने के बाद आवला सहित पानी पानी युक्त बर्तन को हल्की आंच पर पकने को रख दे। पकते - पकते जब पानी ३०० ग्राम के लगभग रह जाये तो इसे घोल के ठंडा कर ले। बाद मे इसमे नारियल तेल डालकर पकाए और जब तक पानी वाष्प बनकर न उठे जब तक पकाए। इस प्रकार से अवले का तेल तैयार किया जाता है।
* टिप्स *
- बाल धुलने के आधा घंटे पहले निम्बू का रस लगाकर फिर गर्म पानी से बाल धोए। इससे बालो की रुसी कम होती है और बाल मज़बूत होते है।
- नींबू के रस मे नारियल का तेल और कपूर मिलाकर लगाकर रात मे सो जाए इससे बाल की रुसी कम हो जाती है तथा बाल मजबूत होते है।
- रीठे का प्रयोग बालो के लिए बहुत ही गुणकरी है इससे रुसी बालो का गिरना कम होता है।
- मूली, नमक का रोज़ाना सेवन करने से बाल मजबूत होते है। लगातार २-४ महीने इसका सेवन करना चहिए।
JOY'N'SUUNY
Awesome 😎 n great tips
ReplyDeleteAm also suffering from the same.... will definitely try this home remedies 😊👍
ReplyDeleteGood 😊
ReplyDeleteFantastico n usefull tips
ReplyDeleteIts really useful....getting a lot of benefits....recommended fr all who r getting bald slowly....
ReplyDelete