Saturday, 8 July 2017

बालो को झड़ने से एसे बचाएं

बालो को झड़ने से एसे बचाएं


दोस्तों स्त्री हो या पुरुष उसकी सुन्दरता का अहम् हिस्सा उसके बाल होते है लेकिन बढ़ते प्रदूषण, काम का तनाव और केमिकल के उपयोग से आज बालो के गिरने की समस्या आम हो गई है आज देखे तो हर दूसरे आदमी को यह समस्या है। मै इस ब्लॉग के माध्यम से आपको कुछ घरेलु उपचार बताउंगी, जिससे आपको बाल जड़ने की समस्या से निदान मिलेगा। 

१) दही मे मेथी का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना ले फिर इसको अपने बालो मे लगाए और १ घंटे तक रखे उसके बाद बालो को धो ले। इससे आपके बालो की रुसी ख़तम होगी, बाल मजबूत होंगे तथा बालो के गिरने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।   

२) प्याज का रस निकाल कर उसमे नारियल तेल मिला ले, ध्यान रहे की दोनों की मात्रा सामान रहेगी। इसके बाद इसे बालो मे लगा ले और एक-डेढ़ घंटे बाद धो दे इससे आपके बाल मजबूत होंगे तथा बालो की लम्बाई बढ़ेगी। 


३) बालो मे हेयर कन्डिशनर (hair conditioner) की जगह ग्रीन टी का प्रयोग करे। बालो को धुलने के बाद ग्रीन टी का पानी (पानी को उबाल कर उसमे ग्रीन टी डाल दे और पानी को ठंडा होने दे) अंत मे बालो पे डाले, इससे आपके बालो को कुदरती सुंदरता मिलेगी और बालो का झड़ना काम होगा। 


४) एक कप दही मे दो चम्मच मेहँदी और दो चम्मच मेंथी पाउडर डालके उसे अच्छे से मिला ले उसके बाद इसे बालो मे लगा ले जब बाल सुख जाये तो इसे धो ले। इसे लगाने से बालो मे चमक आती है तथा बालो का गिरना भी बंद होता है। 


५) सरसो के तेल मे चाय पत्ती डाल के गरम कर ले और ठंडा करके इसको बालो मे लगा ले, बालो का झड़ना कम होगा। यह प्रयोग बालो को धुलने से १ दिन पहले या रात मे सोने से पहले करे। 












JOY'N'SUNNY


PLEASE LIKE, COMMENT AND SHARE 

4 comments: