Friday, 7 July 2017

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के उपचार

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के उपचार


चेहरे मे काले धब्बे, जलने का निशान चहरे की सुंदरता को निखारने नहीं देते है, चेहरा गोरा हो या काला अगर साफ हो तो आकर्षित लगता है। पर हम आज आपने कामो मे इतने व्यस्त हो गए है की हम अपने चेहरे का ध्यान नहीं रख पाते है मै आपको कम समय मे अपने चहरे तथा अपनी त्वचा का ध्यान रखने के कुछ घरेलु उपचार बताने जा रही हूँ जिससे आप अपनी त्वचा के दाग-धब्बे से छूटकारा पा सकते है।

१) प्रतिदिन एक पके टमाटर का गुदा निकाल के उसमें नींबू के रस की कुछ बुँदे डालकर उसका पेस्ट बना ले और सुबह-शाम चहरे पे मले तथा १०-१५ मिनट तक चहरे मे लगा रहने दे फिर धो लें। आप यह प्रयोग लगातार २ हफ्ते तक लगातार करे। समय न हो तो २ दिन मे एक बार भी इसको लगा सकते है। 

२) नींबू के रस मे गुलाब जल को मिलाके रख ले सोने से पहले चेहरे को पानी से धो ले उसके बाद आप इस मिश्रण को चहरे पे लगा के सो जाये और सुबह धोले ले। इसे आप पूरे शरीर मे भी लगा सकते है। 

३) मुँह पर काले दाग मुंहासे के दाग हो तो सुखी हल्दी की गांठ घिसकर पेस्ट बना ले  और चहरे पर लगये चहरे के दाग खत्म हो जाएँगे। 

४) अगर आपका चहरा या शरीर का कोई भी अंग जल गया हो तो आप चन्दन को दूध मे घीस कर या चन्दन के पाउडर को दूध मे मिलाकर जली हुई त्वचा पे लगाए, आपको जले दाग से निदान मिलेगा।

५) संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बनाए और उसे गुलाब जल के साथ लेप बना ले और चहरे पे लगाए, इससे चेहरे के मुहासे तथा चेचक के दंगों से भी छुटकारा मिलता है।

६) पपीते के गूदे मे थोड़ा सा शहद डल कर उसको चेहरे पे ५ से १० मिनट तक लगा के रखे इसके बाद ठंडे पानी से धो ले। इससे काले दाग-धब्बो से छुटकारा मिलता है और त्वचा मे निखार आता है। 

७) आलू का रस निकालकर इसे काले दाग-धब्बो और जली हुई त्वचा पे लगाए, इससे आपको दाग-धब्बो से छुटकारा मिलेगा और त्वचा साफ होगी। 

८) एक और तरीका है अपने चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने का, नींबू और सहद बराबर मात्रा मे मिलकर अपने चेहरे पे १५ मिनट तक लगा के रखे, इससे आपके चेहरे पर से दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरा साफ होगा। 










JOY'N'SUNNY








  
PLEASE COMMENT AND SHARE 

No comments:

Post a Comment