जली हुई त्वचा का घरेलु उपचार
परिचय:
अक्सर रसोईघर (Kitchen) में खाना बनाते समय कई बार हमारी त्वचा जलने की संभावना ज्यादा होती है हमारी त्वचा का आग के संपर्क में आना, गर्म तेल या चाय का गिर जाना, गलती से गर्म बर्तन को छू लेना ऐसे कुछ कारण है जिसकी वजह से त्वचा जल जाती है। कई बार ये समस्या ज्यादा हो जाने के कारण हमारी त्वचा में फफोले/छाला का हो जाना। इसका तुरन्त उपचार करना बहुत ही आवश्यक है आज हम आपको इस समस्या से निदान पाने के लिए घरेलू उपचार बताने जा रहे है।
उपचार:
![]() |
Limestone |
२) आग से जलने पर जली हुई त्वचा पर ग्लीसरीन लगाए इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी और फफोले/छाले भी नहीं होंगे।
४) एलोवेरा का रस निकालकर जली हुई त्वचा पर लगाने से ठंडक मिलेगी और साथ ही त्वचा में जलने का निशान भी नहीं पड़ेगा।
५) जल जाने पर, आलू का रस निकाल कर जली हुई त्वचा पर तुरन्त लगाये इस से आपको आराम मिलेगा।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiDw8bFOznCDclc1U2KilVpUGizbjEBGz27pIR-yOAg_nr16r8HhmgCbqFe3Ku4K_E07P9ore-bJKWCV180qFLknxTyxhWZX6TLXQpsgFT4DXrZBvVLS56O2WUrF6o1-E8LSbKeczziRr5N/s200/Mashed-Banana.png)
७) दूध में हल्दी मिलाकर इसका लेप जले हुए स्थान पर लगाने पर आपको तुरन्त राहत मिलेगी और त्वचा पर जलने का निशान भी नहीं होगा।
९) टमाटर को स्लाइस में काटकर उसको जाली हुई जगह पर लगाने से आराम मिलता है।
१०) खीरे का रस और गुलाब जल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले, इस मिश्रण को जली हुई त्वचा में लगाने से ठंडक मिलती है और फफोले/छाले भी नहीं होते।
JOY'N'SUNNY
SUBSCRIBE AND FOLLOW:
joy4rgabbar@gmail.com
|
No comments:
Post a Comment