Sunday, 27 August 2017

जली हुई त्वचा का घरेलु उपचार - Home remedies for burnt skin

जली हुई त्वचा का घरेलु उपचार 


परिचय:


अक्सर रसोईघर (Kitchen) में खाना बनाते समय कई बार हमारी त्वचा जलने की संभावना ज्यादा होती है हमारी त्वचा का आग के संपर्क में आना, गर्म तेल या चाय का गिर जाना, गलती से गर्म बर्तन को छू लेना ऐसे कुछ कारण है जिसकी वजह से त्वचा जल जाती है। कई बार ये समस्या ज्यादा हो जाने के कारण हमारी त्वचा में फफोले/छाला का हो जाना। इसका तुरन्त उपचार करना बहुत ही आवश्यक है आज हम आपको इस समस्या से निदान पाने के लिए घरेलू उपचार बताने जा रहे है।  

उपचार:


Limestone 
१) आग पे जलने पर तुरन्त चूने का पानी (Limestone water) तथा नारियल तेल दोनों को मिलाकर जले हुए स्थान पर लगाये। इस से तुरन्त आराम मिलेगा और फफोले/छाले भी नहीं होंगे। 

२) आग से जलने पर जली हुई त्वचा पर ग्लीसरीन लगाए इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी और फफोले/छाले भी नहीं होंगे। 

३) जलजाने पर तुरन्त शहद लगाए इससे आपकी त्वचा को जल्दी आराम मिलेगा और फफोले/छाले नहीं होगा। 

४) एलोवेरा का रस निकालकर जली हुई त्वचा पर लगाने से ठंडक मिलेगी और साथ ही त्वचा में जलने का निशान भी नहीं पड़ेगा। 

५) जल जाने पर, आलू का रस निकाल कर जली हुई त्वचा पर तुरन्त लगाये इस से आपको आराम मिलेगा। 

६) एक कटोरी चावल ले कर उसको धो ले और उस पानी को जाली हुई त्वचा में डालें, आपको तुरन्त आराम मिलेगा और फफोले/छाले भी नहीं होंगे। 

७) दूध में हल्दी मिलाकर इसका लेप जले हुए स्थान पर लगाने पर आपको तुरन्त राहत मिलेगी और त्वचा पर जलने का निशान भी नहीं होगा। 

८) केले को मसल कर उसका लेप बना ले, इस लेप को जली हुई त्वचा में लगाने आराम मिलता है। 

९) टमाटर को स्लाइस में काटकर उसको जाली हुई जगह पर लगाने से आराम मिलता है। 

१०) खीरे का रस और गुलाब जल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले, इस मिश्रण को जली हुई त्वचा में लगाने से ठंडक मिलती है और फफोले/छाले भी नहीं होते।  



JOY'N'SUNNY
SUBSCRIBE AND FOLLOW:
joy4rgabbar@gmail.com

  




No comments:

Post a Comment