Tuesday, 1 August 2017

रुसी का उपचार (Treatment of Dandruff) - In Hindi

रुसी का उपचार (Treatment of Dandruff) 


रुसी सिर की त्वचा से मृत कोशिकाओं का झड़ना है। रुसी का होना आज एक आम समस्या हो गई है चाहे वो पुरुष हो या स्त्री।  
रुसी होने के कई कारण है जैसे :
  • केमिकल युक्त शैम्पू का स्तेमाल करना। 
  • हेयर डाई (Hair Dye), कंडिशनर (Condition) और हेयर ड्रायर (Hair Dryer) का स्तेमाल करना। 
  • नाहने के जल का प्रदूषित होना। 
  • सिर पे पसीना का जमा होना।  

 रुसी को दूर करने के उपचार :


१) अवले का रस और नारियल का तेल को सामान अनुपात (मात्रा) में मिलाकर सिर पर लगाए, ध्यान रहे यह बालो की जड़ो तक पहुंचे फिर इसे २ घंटे तक लगा रहने दे बाद में इसको धो ले। आप चाहे तो रात को इस से सिर की मालिश कीजिये और सुबह धो ले इस से आपके सिर की रुसी खत्म होगी तथा बालो का गिरना कम होगा साथ ही बाल घने होंगे। 


२) एलोवेरा का रस (Aleo Vera Juice) निकाल कर बालो की जड़ो में लगाए, इस से रुसी कम होगी तथा बालो की चमक बनी रहेगी। 


३) दही और मुल्तानी मिट्टी रुसी को खत्म करने के लिए बहुत उपयोगी है आप दही आधा कटोरी और एक कटोरी मुल्तानी मिट्टी  मिलाकर इसका एक लेप बना ले। इस लेप को बालो मे २ घंटे लगा कर रखे इस से आपके बालो की रुसी कम होगी तथा बालो को कुदरती चमक मिलेगी। 


४) अमरुद का रस निकाल कर या पक्के अमरुद को काट कर बालो की जड़ो में लगाए इस से आपकी रुसी खत्म होगी और बाल मजबूत होंगे। (अमरुद ना हो तो इसके पत्तो को उबाल कर इसके पानी से अपने बालो को धोये इसे भी आपके सिर की रुसी खत्म होगी) 


५) गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) के फूल को नारियल के तेल में कढ़ा कर ठंडा कर ले फिर इस से अपने सिर की मालिश करे यह बालो के लिए बड़ा ही फायदे मंद है इसके उपयोग से रुसी जड़ से खत्म होती है और बल काले, घने तथा लम्बे होते है। 



६) तिल का तेल हल्का गन-गुना(हल्का गरम) करके रात को सोने से पहले सर पर अच्छी तरह मालिश कर के सोंये और सुबह अपने बालो को धो ले, यह रुसी खत्म करने के साथ साथ बालो को लम्बा करने का काम करता है। 


७) मीठी नीम के पत्तो को नारियल तेल में काढ़ा लीजिए और इस तेल से अपने सिर की मालिश कीजिये इस से आपकी रुसी खत्म होगी तथा बालो का गिरना भी काम होगा और आपके बाल घने होंगे। 
    









JOY'N'SUNNY









PLEASE LIKE, COMMENT AND SHARE


2 comments: