तुम बदल जाओ जमाना अपने आप बदल जायेगा
तुम बदल जाओ जमाना अपने आप बदल जायेगा।
दुसरो को सीख देने से पहले खुद सीख लो,
जमाना अपने अपने आप सीख जायेगा।
खुद की बुराई निकलना सीख जाओ,
दुसरो की बुराई तू देखना भूल जायेगा।
तुम खुशी बाटते रहो तुम्हे खुशी भंडार मिल जायेगा।
दिल ना दुखाओ तुम कभी किसी का,
तुम्हारा दिल फिर कौन दुखायेगा।
तुम बदल जाओ जमाना अपने आप बदल जायेगा।
बिखेरो सदा प्यार के मोती,
तुम्हे रिश्तो का भंडार मिल जायेगा।
सदा बोलो मीठे बोल,
फिर तुम्हे कौन कड़वा बोल सुनाएगा।
तुम बदल जाओ जमाना अपने आप बदल जायेगा।
दो सत्य का साथ हमेशा,
फिर तुम पर कौन उंगली उठाएगा ।
करो कर्म हमेशा अच्छे,
सफलता का मार्ग आसानी से मिल जायेगा।
करो हमेशा प्रभु की बंदगी,
प्रभु का साथ मिल जायेगा।
तुम बदल जाओ जमाना अपने आप बदल जायेगा।
JOY'N'SUNNY
|
PLEASE READ, COMMENT AND SHARE
Very gud
ReplyDelete👍
ReplyDeleteWell said ..... great 👍
ReplyDelete