रूखी त्वचा (Dry Skin) का उपचार
रूखी त्वचा
अक्सर त्वचा मे नमी की कमी के कारण वो रूखी हो जाती है। रूखी त्वचा सवेंदनशील होती है इसलिए आपको ऐसे उत्पादों की जरूरत होती है जो त्वचा को अंदर से साफ करें और उन्हे पोषण दें। त्वचा रूखी होने के कई कारणो मे से एक कारण आसपास का वातावरण है। सर्दियों मे ठंडी हवा चलने से त्वचा रूखी होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। किसी दवाई को भी लम्बे समय तक लेने से भी त्वचा रूखी हो सकती है।
रूखी त्वचा की समस्या आमतौर पर सर्दियों के मौसम मे देखी जाती है जब तेज हवाओं के चलने के कारण आपकी त्वचा मे रूखापन आता है इस से खुजलाहट और चिड़चिड़ेपन की समस्या उत्पन होती है।
रूखी त्वचा के मुख्य लक्षण :
- महीन रेखाएं और त्वचा का फटना
- त्वचा लाल होने लगती है
- खुजलाहट
- खुरदरी त्वचा
रूखी त्वचा को कोमल बनाने के उपाए :
दूध
रूखी त्वचा के लिए दूध बहुत ही लाभ दायक है दूध से चेहरे की मसाज १०-१५ मिनट तक करे इस से आपकी रूखी त्वचा से आपको छुटकारा मिलेगा।
केला और शहद
केले का आधा टुकड़ा लेकर उसमे थोड़ा सा शहद मिला ले तथा इसका लेप बना कर चेहरे पे लगाए और १०-१५ मिनट तक रखे इसके बाद पानी से धो ले, इसे आपके चेहरे का रुखापन कम होगा और साथ ही चेहरे पे चमक आयेगी।
बादाम और दूध
बादाम की कुछ गिरी (४-५) दूध मे भिंगो कर पीस ले तथा इसका लेप बनाकर चेहरे पर मसाज करे इस से आपकी रूखी त्वचा धीरे-धीरे ख़त्म होगी साथ ही मे चेहरे पर निखार बढ़ेगा।
मलाई और हल्दी
मलाई रूखी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। मलाई मे थोड़ी हल्दी डाल कर मिला लीजिये इसके बाद इस से मसाज करिए आपको इससे १०-१५ मिनट तक मसाज करनी है तथा इसके बाद ठंडे पानी से धो लीजिये। त्वचा का रुखापन कम होगा और रंग निखरेगा। (अगर आप के पास समय नहीं है तो इसे रात को सोते समय चेहरे पर लगा कर सो जाइये और सुबह उठते ही चेहरे को पानी से धो लीजिये)
मुल्तानी मिट्टी और नारियल का तेल
मुल्तानी मिट्टी को नारियल के तेल (२ चम्ममच मुल्तानी मिट्टी और १ चम्मच नारियल तेल) मे भिंगो कर चेहरे पर लगाए इससे आपकी त्वचा का रूखापन कम होगा, त्वचा नम और मुलायम होगी।
गेंहूँ का आटा, गुलाब जल, मलाई और हल्दी
२ चम्मच गेंहूँ के आटे मे १ चम्मच मलाई, १ चम्मच गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी डाल कर इसका एक मिश्रण तैयार कर ले। इस मिश्रण को चेहरे पे लगाए और ५ से १० मिनट तक रखे, जब यह थोड़ा सा सुख जाये तो इसे धीरे-धीरे हल्के हाथो से निकाल लीजिये इस से आपके चेहरे की त्वचा से रुखापन समाप्त होगा साथ ही चेहरे के अनचाहे बाल भी निकल जायेंगे।
![]() |
JOY'N'SUNNY |
PLEASE LIKE, COMMENT AND SHARE
Great 👍 job ....... very useful for those suffering from dry skin problems.. thank you 😊
ReplyDeleteNice
ReplyDeletegood article
ReplyDeleteThank u bhai.........
Delete