आँखों के काले घेरे को दूर करने के उपाय
१) एक चम्मच टमाटर का रस एक चम्मच नींबू का रस, एक चुटकी हल्दी का पाउडर, थोड़ा सा बेसन मिला कर गाड़ा-सा लेप बना लें। इस लेप को आँखों के नीचे व चारो तरफ लगा ले, १० मिनट तक इस लेप को लगा रहने दे इसके बाद ठंडे पानी से धीरे धीरे धो ले। इस प्रयोग को आप प्रति दिन भी कर सकते है आपके आँखो के काले दाग जल्दी कम हो जायेंगे।
२) एक चम्मच बादाम के तेल मे एक चम्मच शहद को बरा बर मात्रा मे मिलाकर रख ले, तथा इस मिश्रण को आँखो पर लगाय १० से १५ मिनट बाद धो ले।
३) रात को सोने से पहले जैतून के तेल से आँखों के काले घरे पर मालिश करके सोऐं और सुबह धो ले इस प्रयोग को लगातार १५-२० दिनों तक करें, आपके आँखों के काले घेरे दूर होंगे।
४) गाजर का रस निकाल ले, उसमे रुई को भिंगोके आँखों के ऊपर ५-१० मिनट तक रखे इसे आँखों के काले दाग दूर होंगे।
५) आलू का रस निकालकर उसे भी रुई की सहायता से आँखों मे लगाए ,आपके आँखों के काले घरे दूर होंगे।
![]() |
JOY'N'SUNNY |
PLEASE LIKE, COMMENT AND SHARE
Good one
ReplyDelete