Tuesday, 25 July 2017

तैलीय त्वचा का उपचार (Treatment of Oily Skin)

तैलीय त्वचा का उपचार (Treatment of Oily Skin)


चेहरे का तैलीय होना चेहरे की सुन्दरता को निखरने नहीं देता है अगर आपकी त्वचा तैलिये है, तो उसमे किसी भी प्रकार से मेकअप कर लो वह चेहरे पे ज्यादा देर तक टिकता नहीं है, चेहरे मे बार-बार पसीना आना, प्रदूषित वातावरण होना तैलिये त्वचा के कारण है। आपको तैलिये त्वचा से निदान पाने के लिए घरेलू उपाय बताने जा रही हूँ, इसके इस्तेमाल से आपको तैलिये त्वचा की समस्या से छुटकारा मिलेगा। 

१) तैलीय त्वचा के लिए खीरे का रस बहुत उपयोगी है, खीरे को कदूकस करके इसका रस निकाल कर इस को कांच के बर्तन मे रख लीजिये यदि एक कटोरी खीरे का रस है तो उसमे एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच गुलाब जल डाल कर इसको अच्छे से मिला ले। फिर इसे रुई की सहायता से चेहरे और गर्दन मे लगा ले, इसे आपके चेहरे पे ३०-६० मिनट तक लगे रहने दे इसके बाद गुन-गुने पानी से धो ले, इस प्रयोग को आप सप्ताह मे ३-४ बार करने से आपको तैलीय त्वचा से आपको निदान मिलेगा।  (क्योकि खीरे का रस आपकी त्वचा के भीतर पहुंच के त्वचा को साफ करने का काम करते है)  
Cucumber, Lime and Rose water
२) कच्चे दूध मे नींबू का रस मिलाकर चेहरे पे ५-१० मिनट तक मसाज करे और इसके बार इसे ५ मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखे और फिर ठंडे (Normal) पानी से धो ले, इस प्रक्रिया से आपको तैलीय त्वचा को कम करने मे मदद मिलेगी। 
Milk and Lime 
३) बर्फ के टुकड़े को एक सूती के कपडे मे लपेट ले फिर इसे दूध मे भिगोकर चेहरे पर ५-१० मिनट तक मालिश करे इस से आपके चेहरे मे चमक आयेगी और तैलीय त्वचा से छुटकारा मिलेगा।  
४) पक्के हुए पपीते का रस निकाल कर उसमे थोड़ा दूध (२ चम्मच पपीते का रस १ चम्मच कच्चा दूध) मिला ले इसके बाद रुई की सहायता से चेहरे मे लगाए और इसे १०-१५ मिनट तक लगा रहने दे इसके बाद इसे पानी से धो ले। इस से आपकी त्वचा कोमल होगी तथा तैलीय त्वचा से निदान मिलेगा। 
Papaya and Milk 
५) मुलतानी मिट्टी मे गुलाब जल और नींबू रस मे भिंगो कर लेप बना ले इस लेप को चेहरे पर लगाए और हल्का सूखते तक लगा कर रखे और उसके उपरांत चेहरे को पानी से धो ले। इससे आपको तैलीय त्वचा से छुटकारा मिलेगा और चेहरे का रंग साफ होगा। 
Multani Mitti, Lime and Rose Water 









JOY'N'SUNNY









PLEASE LIKE, COMMENT AND SHARE




1 comment: