नींबू के छिलके के उपयोग
नींबू के तो हम सभी बहुत फायदे जानते है लेकिन नींबू के छिलके को हम फेंक देते है पर क्या आप जानते है इससे के भी बहुत फायदे है नींबू के छिलके मे पोषक (Vitamin), खनिज (Mineral) और रेशा (Fiber) की भर पुर मात्रा पायी जाती है नींबू के छिलके को सुखाकर हम इसे दैनिक जीवन मे उपयोग कर सकते है।
१) नींबू के छिलके को सूखा कर इसका पाउडर बना ले, जब भी आप बालो मे मेहँदी लगा रहे हो तो इसमे थोड़ा नींबू पाउडर (२ से ३ चमच) डाल कर इसे लगाये। आप के बाल मजबूत, चमकदार और मुलायम होंगे तथा बालो की लम्बाई भी बढ़ेगी।
२) एक चमच बेसन और एक चमच नींबू के छिलके का पाउडर और थोड़ा सा गुलाब जल डाल के उसका अच्छा सा पेस्ट बना ले और इसे चहरे पे लगाए फिर ५ से १० मिनट बाद धो ले। यह आपके चहरे के दाग, धब्बे काम होंगे तथा सूंदर और निखरी त्वचा आपको मिल पाएगी।
३) नींबू के छिलके को दर-दारा पीस कर पानी या गुलाब जल के साथ इसका स्क्रब बनाये और चहरे की मसाज करे (५ से १० मिनट), आपके चहरे मे से कील मुंहासो के दाग कम खत्म होंगे और चहरे के खुले हुए रोम छिद्र बंद होंगे और चेहरा कोमल और रंग निखरेगा।
४) गले, कोहनी तथा शरीर को साफ करने के लिए नींबू के छिलके का पाउडर को पानी मे मिलाकर पेस्ट बनाये और उसे लगाए, इससे शरीर का मैल साफ होगा और त्वचा मे निखार आयेगा।
५) कांसे तथा ताँबे के बर्तन को साफ करने के लिए उसे, नींबू के छिलके से अच्छी तरह साफ करे, आपके बर्तन साफ तथा चमकदार होंगे।
६) अगर आपके नाख़ून साफ और मजबूत नहीं है तो, नींबू के छिलके के पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाये और इसे नाख़ून पे लगाए, आपके नाख़ून साफ और मजबूत होंगे।
![]() |
JOY'N'SUNNY |
दोस्तों आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा कृपया कमेंट करे।
No comments:
Post a Comment