Tuesday, 18 July 2017

नाखूनों को सूंदर, आकर्षक और मजबूत रखने के उपाए

नाखूनों को सूंदर, आकर्षक और मजबूत रखने के उपाए 

(HOW TO KEEP YOUR FINGER NAIL BEAUTIFUL & APPEALING)


१) यदि आपके नाख़ून भद्दे और कमजोर है तो जैतून के तेल (Olive Oil) को गर्म करके गुन-गुना कर ले और इस तेल से नाख़ून की मालिश करें। आपके नाख़ून मजबूत होंगे साथ ही नाख़ून की चमक वापस आयेगी। 

२) अगर आपके नाख़ून बढ़ते नहीं और जल्दी टूट जाते है तो आप गर्म पानी मे नींबू (एक मग पानी मे आधा नींबू) डाल कर अपने नाखुनो को ५ से १० मिनट तक डूबा कर रखे तथा बाद मे नाखुनो को कपडे से पौंछ ले। इससे आपके नाख़ून जल्दी लम्बे होंगे तथा साफ भी होंगे। 

३) अगर आप पानी मे ज्यादा काम करते है तो इससे आपके नाखुनो को नुकसान होता है और यह टूट भी सकते है इसलिए पानी मे काम करने से पहले नाख़ून मे सरसों के तेल की मालिश कर लीजिये जिससे आपके नाखूनों को कोई नुकसान नहीं होगा। 

४) आप के नाख़ून बीच से फट रहे हो तो सरसों के तेल को गुन-गुना गर्म करके १० मिनट तक आप इस तेल मे अपनी उंगलियों को डूबा कर रखे तथा धीरे-धीरे उंगलियों की मलिश करे आपके उंगलियों में रक्त संचार होगा और नाखुनो का फटना बंद होगा साथ ही आपके नाख़ून बढ़ने लगेंगे।  

५) नींबू के छिल्के से नाखुनो की मालिश (या साफ) करे इससे आपके नाख़ून का मैल साफ होगा तथा चमकिले होंगे, नाखुनो की लम्बाई भी बढ़ेगी। 

  






JOY'N'SUNNY









PLEASE LIKE, COMMENT AND SHARE



1 comment: