चावल के पानी से होने वाले फायदे
दोस्तों आज मै आपको चावल के पानी का लाभ बताने जा रही हूँ। चावल सम्पूर्ण जगत मे प्रमुख रूप से खाए जाने वाला अनाज है। हम चावल बनाने से पहले चावल धो के उस पानी को फेक देते है, जबकि यह पानी आपको कई तरह की बीमारियों से छुटकारा एवं त्वचा के लिए भी लाभ दायक है।
१) एक कटोरी चावल को पहले नल के निचे धो ले उस के उपरांत चावल को एक पतीले मे ले और उस मे एक कटोरी पानी डाल दे, फिर धीरे धीरे उसे चावल को उस पानी मे धो ले उसके बाद उस पानी के आँख मे छींटे मारें, चेहरे को भी धोए इससे आँखो के काले घेरे दूर होंगे और झुरिया भी कम होंगी।
२) एक कटोरी चावल को एक कटोरी पानी मे अच्छी तरह धो ले इसके बार इसे पी ले शरीर मे रोग प्रति-रोधक शक्ति बढ़ेगी।
३) एक कटोरी चावल को एक कटोरी पानी मे धो कर उन स्त्रियो को पिलाएँ जीने श्वते प्रदर (white discharge in women) की समस्याँ है। इससे उन्हें लाभ मिलेगा।
४) अगर आपके के पेट मे जलन (acidity) हो थो आप चावल का धुला हुआ पानी भी पी सकते है इससे आप को जलन से राहत या आराम मिलेगा।
NOTE : - आज कल चावल को कीड़े लगने से बचाने के लिए मार्किट मे किट नाशक रसायन का उपयोग किया जाता है, इसलिए आप चावल को एक बार थोड़ा धूलके उसका पानी फेक दे और दूसरी बार चावल धुलके इस पानी का उपयोग करे।
![]() |
JOY'N'SUNNY |
दोस्तों आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा कृपया कमेंट करे।
Nice one
ReplyDelete