Friday, 30 June 2017

श्रद्धा, भक्ति और शांति

श्रद्धा, भक्ति और शांति 

एक गांव मे हरी लाल नाम का व्यक्ति रहता था, वह बहुत ही गरीब था जो अपने परिवार को एक वक़्त की रोटी बहुत मुश्किल से दे पाता था।  वह अपने और परिवार की हालत से बहुत ही दुखी था, इसलिए एक दिन हरी लाल फैसला करता है की वह भगवान से भेट कर आपने और परिवार के दुखों को दूर करेगा। इसलिए एक दिन वह भगवान की खोज मे निकल जाता है। हरी लाल कई दिनों तक भूखा प्यासा भगवन की खोज करता है पर उसे कोई सफलता नहीं मिलती, एक रोज वह थक कर एक वृक्ष के निचे आराम करता है तो उसे वह पर एक मुसाफिर मिलता है।  मुसाफिर हरी लाल की हालत देख उसको पूछता है की वह क्यों भटक रहा है और उसकी मंज़िल क्या है तो हरी राम उस मुसाफिर को बताता है की वह भगवान की खोज मे निकला है तो मुसाफिर बोलता है की मै तुम्हे भगवन तक पहुंचने का रास्ता बताता हूँ पर तुमको मेरा एक काम करना होगा, भगवन से मिलके मेरे लिए श्रद्धा मांगनी होगी। हरी लाल मुसाफिर की बात मान लेता है और उसके बताए रस्ते पर चल पड़ता है।  इसी तरह रास्ते मे हरी लाल को दो व्यक्ति और मिलते है जो उसको भगवान का रास्ता बताते है पर उनकी भी कुछ शर्ते होती है की जब वह भगवन से मिले तो उनके लिए भक्ति और शांति माँगे। हरी लाल इन दोनों व्यक्तियों की भी बात मान लेता है।     

Wednesday, 28 June 2017

चावल के पानी से होने वाले फायदे

चावल के पानी से होने वाले फायदे 

Image result for rice water

दोस्तों आज मै आपको चावल के पानी का लाभ बताने जा रही हूँ। चावल सम्पूर्ण जगत मे प्रमुख रूप से खाए जाने वाला अनाज है। हम चावल बनाने से पहले चावल धो के उस पानी को फेक देते है, जबकि यह पानी आपको कई तरह की बीमारियों से छुटकारा एवं त्वचा के लिए भी लाभ दायक है। 

Monday, 26 June 2017

त्वचा को स्वस्थ रखने के उपाये

त्वचा को स्वस्थ रखने के उपाये



वर्तमान समय मे  बढ़ते औद्योगीकरण, शहरों और वायु प्रदुषण के कारण हमारी त्वचा को नुकसान हो रहा है। मित्रो मै आज आपको त्वचा को स्वस्थ रखने के घरेलु उपाये बताने जा रही हु। जिस से आप कम समाये मे अपनी त्वचा का ध्यान रख पाएंगे। 


१) प्रतिदिन नहाने के पानी मे ग्लीसरीन और नींबू की कुछ बुँदे डालकर स्नान करने से आपकी त्वचा के रोम छिद्र खुल जायेंगे, आपकी त्वचा को ऑक्सीजन मिलेगी और नमी बनी रहेगी। साथ ही आपकी त्वचा मे निखार तथा कोमलता भी आने लगेगी।  

२) नींबू, शहद और नारियल का तेल, तीनो को बराबर मात्रा मे मिला ले। उसके उपरांत इस मिश्रण को गर्दन, खोहोनि, खूटने मे २ से ५ मिनट तक मालिश करे, आपके काले दाग और मैल साफ हो जायेंगे। वह की त्वचा साफ और दाग रहित हो जाएगी।

३) टमाटर, नींबू और पुदीने का रस निकाले, फिर तीनो को मिला ले और इसके बाद इस मिश्रण को शरीर पे लगाए, ५ मिनट बाद नहालें। इस से आपकी त्वचा का रुखापन दूर होगा और त्वचा सूंदर एवं मुलायम हो जाएगी।

४) नहाने से पहले पानी मे नीम की ४-५ पत्तियो को डाल के उसे गरम कर ले, फिर इस नीम के पानी से स्नान करे। इसका फायदा यह है की आपके शरीर के कीटाणु खत्म होंगे और मैल साफ होगा। नीम की पतियों को गरम पानी मे डाल के नहाने से चरम विकार दूर होते है।


पलाश का पेड़ 
५) पलाश के फूल को नहाने के पानी (गर्म पानी) मे ३० मिनट के लिए डाल दे , इसके बाद फूल को निकालकर इस पानी से स्नान करे। आपको इसे बहुत लाभ होगा जैसे की, त्वचा का निखार बढ़ेगा साथ ही वह सूंदर एवं कोमल होगी। इस के आलावा काले दाग, खुजली, झुरिया और चेचक के दाग भी दूर होंगे।






JOY'N'SUNNY
दोस्तों आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा कृपया कमेंट करे।




Saturday, 24 June 2017

बालो को गिरने से बचाये - घरेलु नुक्से

बालो को गिरने से बचाये - घरेलु नुक्से 


Image result for hair fall in cartoon

* बालो का गिरना *

- केशो के झड़ने या टूटने पर, नींबू के रस मे दो गुना नारियल का तेल ( उद्धरण के लिए अगर आप २ चमच नींबू  का रस  लेते है थो ४ चमच नारियल का तेल ले ) मिलाकर उसे उंगलियो से सर की मसाज करे. आपके बल झड़ना व गिरना कम हो जायेंगे।
Image result for lemon juice
२ चमच नींबू रस                                                              
Image result for coconut oil
४ चमच नारियल तेल 
- नारियल के तेल मे नींबू  का रस मिलाकर रत मे सर पर मसाज करे और सुबह गरम पानी से धो ले और इसे दो चार बार करने से रुसी खत्म हो जाती है।  

Thursday, 22 June 2017

ज़िन्दगी 

Image result for zindagi

"ज़िन्दगी कट जाएगी,
आहिस्ता -आहिस्ता I 
यह शाम भी ढाल जाएगी, 
आहिस्ता -आहिस्ता I
आज हम है कल हमारी यादे होंगी, 
फिर तो यादे भी चली जाएगी I
आहिस्ता -आहिस्ता" II

JOY'N'SUNNY